Katrina से अच्छी हीरोइन मिली तो उन्हें छोड़ देंगे? Vicky Kaushal ने दिया ऐसा जवाब
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। इस बीच, एक्टर हाल ही में अपनी आगामी फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बात की।
वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे कि तभी उनसे एक अजीबोगरीब सवाल पूछा गया। विक्की की पत्नी कैटरीना कैफ से जुड़े इस सवाल पर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। हालांकि, इस सवाल पर विक्की ने जैसा जवाब दिया है, वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
कैटरीना कैफ को तलाक देंगे विक्की कौशल?
गोविंदा नाम मेरा फेम एक्टर से पूछा गया कि क्या वह कैटरीना को तलाक देने का सोचेंगे अगर उन्हें कोई और "बेहतर हीरोईन" मिल जाती है तो। ये अनोखा सवाल सुनकर विक्की कौशल और सारा अली खान समेत वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे।
विक्की कौशल ने हंसते हुए कहा कि उन्हें सच में नहीं पता कि इसका जवाब कैसे दें। फिर उन्होंने आगे कहा- “शाम को घर जाना है, टेढ़े मेढ़े सवाल पूछ रहे हो, बच्चा हूं अभी बड़ा तो होने दो... कैसे जवाब दूं इसका मैं, इतना खतरानक सवाल पूछा है, सर”। जब सह-कलाकार सारा अली खान ने उन्हें छेड़ा तो उरी स्टार ने आगे कहा- ‘जन्मों जन्मों तक’, रिपोर्टर ने ‘सैल्यूट है सर’ कहकर बातचीत खत्म कर दी।
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान एक ऐसे कपल के रोल में नजर आएंगे जो तलाक लेना चाहता है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी जिसे दिनेश विजान और ज्योति पांडे ने प्रॉड्यूस किया है। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।