शाह रुख खान की जवान से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे अल्लू अर्जुन?

By Tatkaal Khabar / 28-05-2023 05:19:07 am | 4605 Views | 0 Comments
#

पठान से धूम मचाने के बाद अब शाह रुख खान जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। वो एटली की जवान में साउथ सेंसेशन नयनतारा संग रोमांस करते दिखाई देंगे। पिछले काफी दिनों से जवान को लेकर लगातार खबरें आ रही है। कभी किसी वीडियो, तो कभी किसी तस्वीर को लेकर दावा किया जाता है कि ये जवान के सेट से लीक हुई है।

जवान से कैमियो करेंगे अल्लू अर्जुन
ुससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा थी कि पुष्पा स्टार जवान में एक कैमियो उपस्थिति के लिए प्रवेश कर सकती हैं। लेकिन यह सच नहीं लगता। द आइकॉन स्टार फिलहाल 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा की दूसरी किस्त की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर निर्माताओं ने फिल्म का एक आधिकारिक पोस्टर जारी किया।



सामने आई सच्चाई
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन, शाह रुख खान की फिल्म जवान का हिस्सा नहीं हैं। हां यह सच है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुष्पा स्टार को जवान में कैमियो उपस्थिति के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया था। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “जवान पहले से ही चर्चा में है, इसकी कास्टिंग की वजह से ही खबरों में बनी हुई है।

पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी है अल्लू अर्जुन
शाह रुख खान के फैंस भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जब अल्लू अर्जुन के जवान में काम करने की बात आती है तो अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, यह सब सिर्फ एक अफवाह थी कि अल्लू जवान में दिखाई देंगे, सच्चाई ये है कि उन्हें कभी भी कैमियो के लिए संपर्क नहीं किया गया था। अभी तक, जवान में एकमात्र कैमियो संजय दत्त का होगा"।

जवान के रिलीज डेट का इंतजार
पहले ऐसी खबरें थीं कि जवान 2 जून को स्क्रीन पर हिट होने की संभावना है, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।