UPSC Geo-Scientist Admit Card: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By Tatkaal Khabar / 02-06-2023 01:44:15 am | 14429 Views | 0 Comments
#

UPSC Geo-Scientist Main 2023 Admit Card Out: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट परीक्षा 24 और 25 जून 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होनी है।
यूपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस परीक्षा के लिए कोई पेपर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित स्थान पर अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए फोटो पहचान पत्र, जिसका नंबर ई-प्रवेश पत्र में दर्ज है, उसे साथ ले जाना आवश्यक है।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर, “यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें।

कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा, 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

अपने लॉगइन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2023 का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को दो पारियों- सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक हुआ था। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। मुख्य परीक्षा 24 जून और 25 जून 2023 को आयोजित की जाएगी।