Monsoon Update: मॉनसून का इंतजार होने वाला है खत्‍म, अगले 48 घंटों में पहुंचेगा केरल, झमाझम होगी बारिश

By Tatkaal Khabar / 07-06-2023 03:09:53 am | 10181 Views | 0 Comments
#

भीषण गर्मी से निजात पाने के ले मॉनसून (Monsoon) का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मॉनसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगले 48 घंटों में मॉनसून केरल में दस्‍तक दे सकता है. IMD के मुताबिक, अगले 48 घंटों में केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मौसम विभाग के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है. 

बता दें कि मॉनसून बीते रविवार को ही केरल में दस्तक देने वाला था लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हुई और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसमें तीन से चार दिन की और देरी होने के संकेत जताए. गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आम तौर पर एक जून को केरल में दस्तक देता है और इसकी शुरुआत सात दिन पहले या सात दिन बाद हो सकती है. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मई के मध्य में कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल में दस्तक दे सकता है.

उसके बाद आईएमडी ने रविवार को एक बयान में कहा था कि, दक्षिण अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाओं में वृद्धि के साथ स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. साथ ही, पश्चिमी हवाओं की गहराई धीरे-धीरे बढ़ रही है और 4 जून को पश्चिमी हवाओं की गहराई औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर ऊपर तक पहुंच गई.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हालांकि, मॉनसून की शुरुआत में इस देरी से देश में खरीफ की बुआई और कुल बारिश पर असर पड़ने की संभावना नहीं है. बता दें कि पिछले साल दक्षिण-पूर्वी मॉनसून 29 मई को केरल पहुंचा था. आईएमडी ने पहले कहा था कि अल नीनो की स्थिति विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में भारत में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है.