Kareena Kapoor Khan: शूटिंग से पहले ऐसे तैयार होती हैं 'बेबो', सामने आईं वैनिटी वैन से फोटोज

By Tatkaal Khabar / 08-06-2023 02:46:36 am | 7454 Views | 0 Comments
#

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो हमेशा अपने स्टाइल और फैशन से लोगों का ध्यान खींचती हैं. खैर, एक्ट्रेस वर्तमान में अपनी फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन अपने बिजी लाइफ से टाइम निकालकर बेबो ने अपनी वैनिटी वैन से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके फनी और शानदार लुक की झलक मिली है. सामने आई फोटोज से ये पता चल रहा है कि वो 'द क्रू' की शूटिंग के लिए कैसे तैयार होती हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस को फेस मास्क के साथ देख सकते हैं. तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि उन्होंने बेज कलर का आउटफिट पहना हुआ है.
Kareena Kapoor Khan                 Kareena Kapoor Khan posed wearing a mask see post -  News Nation
वहीं दूसरी तस्वीर में भी उनके फेस पर मास्क हैं, जिसमें उनका हेयर ड्रेसर उनके बाल संवार रहा है. अगली तस्वीर में उनका मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहा है जबकि उनका हेयरड्रेसर उनके बालों को संवार रहा है. उसके बाद एक तस्वीर में उनको कॉफी पीते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर उन्हें आईलाइनर के साथ अपनी खूबसूरत आंखों को दिखाते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा हमें उनके स्नैक्स की भी झलक मिली.  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'द क्रू के सेट पर आज 37वां दिन है.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर खान कृति सनोन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग शुरू कर दी है. वो सुजॉय घोष की 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में भी नजर आएंगी, जिसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा हैं. इसके अलावा उनके पास हंसल मेहता की एक अनटाइटल्ड फिल्म है जिसकी शूटिंग वो पिछले साल यूके में कर रही थीं.