Father’s Day 2023: कब है फादर्स डे? जानें इस दिवस का रोचक इतिहास तथा क्यों और कैसे मनाया जाता है यह दिवस?

By Tatkaal Khabar / 11-06-2023 01:34:29 am | 6819 Views | 0 Comments
#

पिता को सम्मान देने और उनके वात्सल्य के महत्व को दर्शाने के लिए प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को पितृत्व दिवस (Fathers Day) मनाया जाता है. इस वर्ष 18 जून 2023 को फादर्स डे मनाया जाएगा. हालांकि अन्य कुछ देशों में फादर्स डे विभिन्न तारीखों में मनाया जाता है, लेकिन भारत समेत अमेरिका, कनाडा, ग्रीस, इंग्लैंड, मैक्सिको, आयरलैंड, पाकिस्तान, वेनेजुएला, और अर्जेटीना में जून के तीसरे रविवार को ही फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. यहां हम बात करेंगे फादर्स डे के महत्व, इतिहास और सेलिब्रेशन आदि के बारे में

कैसे हुई शुरुआत फादर्स डे की?

बताया जाता है कि 5 दिसंबर 1907 को पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में करीब 250 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई थी. इनमें ज्यादातर किसी ना किसी के पिता थे. एक ही दिन इतने सारे पिताओं की अकाल मृत्यु  पर कुछ सोशल संस्थाओं ने श्रद्धांजलि स्वरूप 5 जुलाई 1908 को फादर्स डे मनाया.

लेकिन पश्चिम वर्जीनिया द्वारा इसे आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं करने के कारण प्रथम फादर्स डे वाशिंगटन की सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों के पश्चात 19 जून 1910 को आयोजित किया गया. लेकिन इसे भी निरंतर नहीं आयोजित किया गया. सन् 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून का तीसरा रविवार पिता को सम्मान देने हेतु तय किया. इसके 6 साल बाद 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के रूप में बिल पास करते हुए यह दिवस मनाने की घोषणा की, तभी से हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जा रहा है.  

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे

कुछ मनोवैज्ञानिकों के अनुसार परिवार में पिता की छवि एक अनुशासित एवं कठोर दिल वाले इंसान के रूप में मानी जाती है. यही वजह है कि ज्यादातर बच्चे अपने दिल की बात पिता के बजाय मां से करते हैं, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा दिन है, जब संतान पिता का सम्मान करता है और उनसे दिल की बात शेयर कर सकता है, और बता सकता है कि वह उनसे कितनी गहराई से प्यार करता है. यह ऐसा दिन है, जब बच्चे अपने पिता को विशेष महसूस कराने के लिए तमाम तरह की कोशिश करता है. फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पिता को एहसास दिलाते हैं कि वह उनके जीवन में कितना महत्व रखते हैं.

कैसे मनाया जाता है फादर्स डे

फादर्स डे के दिन संतान अपने पिता को विभिन्न तरीके से सम्मानित करती है. कुछ लोग अपने पिता को उनकी पसंद का गिफ्ट, तो कोई पसंदीदा ड्रेस गिफ्ट करता है, वहीं कुछ लोग अपने पिता को होटल में डिनर या फिर पिकनिक आदि पर ले जाते हैं. वे बताना चाहते हैं कि उनके जीवन में पिता की क्या अहमियत होती है. कुछ अपने दिवंगत पिता की याद में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को वस्त्र एवं उपहार बांटते हैं. अमेरिका के वाशिंगटन के गरीब एवं बीमार पिता के घर जाकर उन्हें उपहार बांटते हैं. ईसाई समाज के लोग अपने पिता को लाल गुलाब भेंट करते हैं, और दिवंगत पिता की कब्र पर सफेद गुलाब का फूल अर्पित कर अपनी सच्ची श्रद्धा दिखाती है.