CM योगी की अपराध को लेकर यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत एक दिन में तीन जिलों में 3 एनकाउंटर, 9 कुख्‍यात गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 14-06-2023 03:35:21 am | 5514 Views | 0 Comments
#

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति ने प्रदेश के अपराधियों की कमर तोड़ दी है। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद से ही योगी सरकार का अपराधियों पर ऐसा चाबुक चला है कि या तो वो सूबे से बाहर हैं या फिर सलाखों के पीछे। इस बीच सीएम योगी का 'ऑपरेशन लंगड़ा' करो भी लगातार जारी है। बीते 12 घंटे में 3 जिलों में एनकाउंटर कर 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक इनामी भी है। जिन तीन जिलों में एनकाउंटर हुआ है उनमें मथुरा, बुलंदशहर और फिरोजाबाद शामिल हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार, मोबाइल और लूट के कई समान बरामद किए हैं। पुलिस इलाके में दबिश दे रही है ताकि इन बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के पत्थरबाज लुटेरों से मुठभेड़ 
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाज लुटेरे लंबे समय से पुलिस के सिरदर्द बने हुए थे। मंगलवार की तड़के पुलिस ने लुटेरे गिरोह की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर लुटेरे भागते हुए फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों और इनके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 

घटना मांट थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की तड़के पत्थरबाज लुटेरों की धरपकड़ के लिए मांट, सुरीर, यमुनापार थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम सक्रिय थी। इसी बीच माइल स्टोन 101 के पास लुटेरों के एक गिरोह को पुलिस ने देखा। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। इस पर लुटेरे फायरिंग करते हुए भागने लगे। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हो गए। पुलिस ने इन घायल लुटेरों और इनके चार साथियों सहित कुल सात को गिरफ्तार कर लिया। 

फिरोजाबाद में बदमाश का एनकाउंटर
फिरोजाबाद जिले में सोमवार देर रात उत्तर थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने बेंदी की पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में शिकोहाबाद निवासी बदमाश को गिरफ्तार किया।