सीएम योगी ने भारत का मान बढ़ाने वाले लक्ष्य सेन को दी बधाई

By Tatkaal Khabar / 10-07-2023 04:00:03 am | 5037 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, 10 जुलाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन-2023 के पुरुष एकल का खिताब जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रतिष्ठित कनाडा ओपन 2023 जीतकर वैश्विक फलक पर मां भारती का मानवर्धन करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हृदय से बधाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हमें गर्व है। गौरवशाली विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, आपका भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।जय हिंद! बता दें कि लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन के फाइनल में चीन के खिलाड़ी ली शी फेंग को पराजित कर यह गौरव हासिल किया।