UP : PCS ट्रांसफर , लखनऊ नगर निगम के 2 अपर नगर आयुक्त पर ऐक्शन
लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार में तबादलों का क्रम जारी है। पहले 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले और दो पीसीएस अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है। पीसीएस अभय कुमार पांडेय द्वितीय और पंकज सिंह का तबादला हुआ है। यह दोनों ही पीसीएस अफसर लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। शासन स्तर से इन दोनों ही अफसरो को तत्काल कार्यमुक्त करने का आदेश दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद दोनों ही पीसीएस अधिकारियों को पद से हटाया गया है। इसके साथ ही दो नए पीसीएस अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। पीसीएस ललित कुमार को लखनऊ नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है, इसके अलावा पीसीएस पंकज श्रीवास्तव को लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनाती मिलने की सूचना है।