Kartik Aryan:102 बुखार में पानी के अंदर की थी शूटिंग, कार्तिक आर्यन ने किया स्वीकारा

By Tatkaal Khabar / 18-07-2023 03:49:07 am | 3868 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड में तरह-तरह की फिल्में बनती हैं, कई बार फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिलते हैं, तो वहीं कई बार कुछ फिल्मों को क्रिटिसिज्म का शिकार होना पड़ता है. लेकिन हर फिल्म बनाने की पीछे अच्छी-खासी मेहनत लगती है. आज हम आपसे बात करते हैं, कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) की. इस फिल्म के पीछे कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने बहुत मेहनत की है. वहीं एक्टर ने फिल्म के लिए बुखार में भी शूटिंग की थी. 

कुछ फिल्में (Kartik Aryan) दूसरों की तुलना में बनाना अधिक चुनौतीपूर्ण होती हैं. आमतौर पर, स्पोर्ट्स बायोपिक्स एक्टर को ज्यादा अपॉर्चुनिटी देती है. फिल्म की तैयारी और शूटिंग दोनों के दौरान एक्टर को शूटिंग के लिए पानी के अंदर जाना पड़ा था. कार्तिक हाल ही में निर्देशक कबीर खान की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए मुंबई से लंदन गए, जो भारत के मशहूर एथलीट मुरलीकांत पेटकर के जीवन और करियर पर आधारित है. 

अगले हफ्ते खत्म करेंगे शूटिंग

सूत्र ने खुलासा किया, "कार्तिक की लंदन की उड़ान एक दिन के लिए रोक दी गई थी, क्योंकि वह बीमार पड़ गए थे. उन्हें तेज बुखार था, लेकिन फिर भी उन्होंने लंदन के लिए उड़ान भरी क्योंकि शूटिंग शेड्यूल महत्वपूर्ण था. सूत्र ने आगे बताया, "लंदन में प्रोडक्शन शेड्यूल बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि लोकेशन बुकिंग को रिशेड्यूल नहीं किया जा सकता था. कार्तिक को समय पर शूटिंग शुरू करने के महत्व का एहसास हुआ. उन्होंने पानी के नीचे के सीन और अन्य चुनौतीपूर्ण सीन की शूटिंग की, जबकि उन्हें अभी भी 101 डिग्री बुखार था. कबीर अपने एक्टर के समपर्ण को देखकर बहुत प्रभावित थे.