शहनाज गिल से अफेयर की अफवाहों काे राघव जुयाल ने बताया 'फालतू',

By Tatkaal Khabar / 21-07-2023 03:28:21 am | 12084 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के महशूर डांसर-अभिनेता और मेजबान राघव जुयाल को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था।
जहां फिल्म में उनकी जोड़ी शहनाज गिल के साथ बनी थी, वहीं असल जिंदगी में भी पिछले कुछ वक्त से राघव का नाम शहनाज के साथ जोड़ा जा रहा है।
अब राघव ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में शहनाज संग अपने रिश्ते पर फिर बात की और अफेयर की अफवाहों को खारिज किया है।
"मैं अपने काम से शादी कर चुका हूं"
राघव ने कहा, "मैं और शहनाज एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं और मैं यह बात कई बार बता चुका हूं। शहनाज संग डेटिंग की अफवाह फालतू की है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं सिंगल हूं। आने वाले दिनों में मेरी 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं और मैं अपने काम के साथ शादी कर चुका हूं। मैं अभी सिंगल ही रहना चाहता हूं।"
राघव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'युध्रा' की शूटिंग में व्यस्त हैं।