मेष, वृष, कन्या राशि वालों को इस सप्ताह करियर में ग्रोथ मिल सकती है

By Tatkaal Khabar / 21-07-2023 04:05:16 am | 12741 Views | 0 Comments
#

Horoscope 24 - 30 July 2023, Saptahik Rashifal: नया सप्ताह शुरू होने वाला है, ये हफ्ता बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल


मेष राशि (Aries)
इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. ऐसे में थोड़ा अपना ध्यान रखें जिससे आपको लाभ मिलेगा और उन्नति मिलेगी अपने काम में. आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस बार कोई अच्छी आर्थिक योजना बनानी होगी जिससे आपको लाभ होगा. इस बार शिक्षकों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी. भाग्य आपका पूरा साथ देगा.
उपाय- प्रतिदिन 19 बार “ॐ नमो नरसिम्हा” मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि (Taurus)
इस बार आपका काफी धन खर्च हो सकता है जिसके कारण आपकी आर्थिक स्तिथि थोड़ी कमज़ोर हो सकती है. आर्थिक तंगी हो सकती है परिवार में किसी का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है. ये सप्ताह छात्रों के लिए विशेष रूप से, ध्यान देने योग्य होगा. क्योंकि इस दौरान उन्हें विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में, आ रही हर प्रकार की रुकावटों से निकलने में मदद मिलेगी.  आपकी तरक्की देख, आपके घरवालों को भी आप पर गर्व होगा और इसके परिणामस्वरूप, घर-परिवार में आप अपना खोया सम्मान वापस पा सकेंगे.
उपाय- प्रतिदिन 24 बार “ॐ भार्गवाय नम:” मंत्र का जाप करें.


मिथुन राशि (Gemini)
इस बार अपने लिए समय निकालने की ज़रुरत होगी  आपको. आप किसी अच्छी जगह निवेश भी कर सकते है जिससे आपको लाभ होगा. शिक्षा से जुड़े मामलों में आपको बहुत तरक्की मिलेगी अगर आप नौकरीपेशा है तो. इस अवधि में आप अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ, कई सामाजिक कार्य में भी अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जाने का प्लान करेंंगे.
उपाय- प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि (Cancer)
आपके स्वास्थ्य के लिए ये सप्ताह बहुत अनुकूल दिखाई दे रहा है. भविष्य में आपको अच्छा निवेश कर सकते है जो आपको बहुत लाभ देगा. जल्दबाज़ी का समय नहीं है इस सप्ताह बहुत सोच समझ के फैसला ले. इस समय समाज के कई माननीय व्यक्तियों से, आपका संवाद कायम हो सकेगा. इस दौरान आप उनके विभिन्न अनुभवों से, अपनी रणनीति और नई योजनाओं का निर्माण करते दिखाई देंगे.
उपाय- प्रतिदिन 19 बार “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.

सिंह राशि (Leo)
इस बार आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. माता पिता की सेहत का बहुत ख्याल रखना होगा. किसी पर ज़रुरत से ज़्यादा भरोसा न करें जिससे आपको बाद में पछतावा न हो. ये सप्ताह आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आ सकता है. आपको करियर में उन्नति करने का कोई शुभ अवसर मिलने के योग बनेंगे.
उपाय- प्रतिदिन 11 बार “ॐ सूर्याय नम:” मंत्र का जाप करें.

कन्या राशि (Virgo)
आपको मानसिक तनाव हो सकता है इस दौरान. आपको अपनी कुछ आदतों में सुधार लाना होगा. आपके ख़र्चे काफी हद तक बढ़ सकते हैं, परिणामस्वरूप आपको इस कारण बाद में, कुछ परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ेगा. इस सप्ताह आपके आर्थिक जीवन में चल रही तंगी, परिवार में आपको दूसरे के समक्ष शर्मिंदा कर सकती है.
उपाय- मंगलवार को राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.

तुला राशि (Libra)
करियर को बेहतर करने में आपको इस सप्ताह बहुत मदद मिलेगी. आपको आने वाले समय में परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है इस बार. आपके भाई बहन आपको कहीं बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकते है जिसका आपको लाभ होगा. आपके मार्ग में कई चुनौतियाँ आएँगी, लेकिन आप यदि उस समय धैर्य के साथ हर काम करेंंगे, तो आप हर समस्या से निकलने में सफल हो सकते हैं.
उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ केतवे नम:” मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
आपकी आर्थिक स्तिथि बिगड़ सकती है जिससे आपको हानि हो सकती है इस सप्ताह. दुसरो के मुद्दों पर आपकी छवि गलत हो सकती है. इस सप्ताह आपको विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है जिससे आपको लाभ होगा आगे आने वाले दिनों में. घर के लोगों से किसी भी मुद्दे को लेकर, बातचीत के दौरान आपको सही से अपनी समझदारी का परिचय देना होगा. इस सप्ताह आपको अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग, घरेलू संवेदनशील मुद्दों को हल करने के लिए ही करना चाहिए.
उपाय- प्रतिदिन 41 बार “ऊँ मंगलाय नमः” मंत्र का जाप करें.

धनु राशि (Sagittarius)
इस सप्ताह अपनी दिनचर्या से बोर हो सकते है जिससे आपको लाभ होगा. इस सप्ताह आपको धन हानि होने की आशंका है, इसलिए हर प्रकार के लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना संभव हो खुद को सतर्क रखें. करियर में आपको बहुत सफलता मिलेगी इस बार जिसमे आपको लाभ भी मिलेगा अपने वेतन में. विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे विद्यार्थियों की बात करेंं तो, उन्हें भी मध्य भाग के बाद करीबी रिश्तेदार से किसी विदेशी कॉलेज या स्कूल में, दाखिल होने का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
उपाय- गुरुवार के दिन गरीबों को चावल भेंट करें.

मकर राशि (Capricorn)
इस बार आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आपका सम्मान भी बढ़ेगा इस बार जो की आपको बहुत लाभ देगा. इस सप्ताह आपको अपने निजी जीवन में, पूर्व के किसी राज के उजागर होने से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह छात्रों को अपनी मेहनत करते रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इस दौरान उनकी समझने की क्षमता बेहतर दिखाई देगी.
उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ मांडय नमः” मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
इस सप्ताह आप जिस परेशानी से बच रहे थे उससे आपको लाभ होगा. ऐसे में किसी प्रकार के मानसिक तनाव से बचने के लिए ये सप्ताह बेहतरीन है जितना हो सके खुश रहे इस बार. बुध के सातवें भाव में होने के कारण फलस्वरूप जो छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें इस सप्ताह सफलता तो प्राप्त होगी, लेकिन उसके लिए उन्हें खुद को सर्वोपरि न समझते हुए, विषयों को समझने में दूसरों की मदद लेने की भी आवश्यकता होगी.
उपाय- प्रतिदिन 19 बार “ॐ शनैश्वराय नमः” मंत्र का जाप करें.

मीन राशि (Pisces)
आपका मन काम में लगेगा इस बार. इस सप्ताह की शुरुआत भले ही आपके लिए आर्थिक मुद्दों को लेकर अच्छी हो, लेकिन सप्ताह के अंत में किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है.  इस सप्ताह की शुरुआत भले ही आपके लिए आर्थिक मुद्दों को लेकर अच्छी हो, लेकिन सप्ताह के अंत में किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है. आपकी छवि दूषित हो सकती है इस बार तो अपना ख्याल रखे पूरी तरीके से.
उपाय- प्रतिदिन “ऊँ बृहस्पतये नमः” मंत्र का 21 बार जाप करें.