OMG2 को लेकर बोले उमेश शुक्ला- 'फिल्म को मिला अडल्ट सर्टिफिकेट

By Tatkaal Khabar / 01-08-2023 03:52:20 am | 7561 Views | 0 Comments
#

 OMG 2 Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 चर्चा का विषय बनी हुई है. मंगलवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया. अक्षय कुमार ने इस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धन्यवाद लिखा है. अक्षय ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्हें भगवान शिव अलग-अलग दिव्य रूपों में वह नजर आ रहे हैं. अक्षय ने मोशन पोस्टर के साथ लिखा हैः विश्वास रखने के लिए आभार. साथ ही उन्होंने यहां लिखा कि ओ माई गॉड 2 का ट्रेलर कल यानी बुधवार 2 अगस्त को रिलीज हो रहा है. उल्लेखनीय है कि फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में आएगी. जहां उसका मुकाबला सनी देओल स्टारर गदर 2 से होगा.ओ माई गॉड 2 को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है, लेकिन कुछ अहम बदलावों के साथ. हालांकि कहा गया है कि सेंसर ने फिल्म को ए  सेर्टिफिकेट दिया है, मगर इसमें 27 जगहों पर बदलाव भी कराया है. यद्यपि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति ने इस पर कुछ नहीं कहा है. इससे पहले खबर थी कि फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक वायकॉम18 के प्रमुख अजित अंधारे ने ट्वीट करके लिखा कि फिल्म में कोई कट नहीं हैं. केवल कुछ संशोधन हैं. जिन पर निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के सदस्यों के साथ चर्चा की. उम्मीद है कि कल मुंबई में फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर निर्माता स्थिति को स्पष्ट करेंगे.