आशा भोंसले अपने 90 वें जन्मदिन पर करेंगी लाइव शो, खुद को इंडस्ट्री का आखिरी बताया मुगल ...

By Tatkaal Khabar / 08-08-2023 03:29:51 am | 10191 Views | 0 Comments
#

आशा भोंसले ने बताया कि यह सिर्फ कांसर्ट स्टाइल में शो नहीं होगा, बल्कि ब्रॉड वे स्टाइल में यह शो होगा. मेरी जिंदगी के जो अहम पड़ाव हैं, उन्हें भी इस शो में दिखाया जाएगा, तो यह काफी खास होगा.मैं खुद को लकी मानती हूं कि इस उम्र में भी संगीत की सेवा कर रही हूं. मैं आगे भी ये सेवा करते रहना चाहूंगी. जिंदगी बस मौका दें.

लता ताई का भी होगा जिक्र
मेरी जिंदगी में मेरे माता पिता और मेरे भाई और बहनों का बहुत बड़ा योगदान है. मेरे भाई और हम बहनें एक मुट्ठी की तरह है, तो मेरे लाइफ के हर पड़ाव में उनका जिक्र होगा. लता ताई के साथ बचपन से गा रही हूं, तो उनका जिक्र इस ब्रॉडवे में भी होगा.

मैं इंडस्ट्री की आखिरी मुग़ल हूं

मैं इस इंडस्ट्री की आखिरी मुग़ल हूं.सभी मेरे सामने एक – एक करके चले गए. मैं उस दौर की अकेली हूं. मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स, डायरेक्टर्स, म्यूजिक ये सब बात करने जाऊं तो दो से तीन दिन चले जाएंगे, क्योंकि निजी जिंदगी से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ सभी पर बहुत कुछ जानती हूँ मुझे इतना कुछ पता है.

मेरे रियाज का कोई तय समय नहीं होता है

हर इंसान को देखना चाहिए कि उसमें क्या काबिलियत है..उसे अपने हिसाब से निखारना चाहिए. मैं कभी प्लेबैक सिंगर बनूंगी. ये कभी सोचा नहीं था, लेकिन खुद को बेहतरीन बनाने का मैं एक भी मौका छोड़ती नहीं हूं. यही वजह है कि मैं लगभग हर दिन रियाज करती हूं.मेरे रियाज का कोई समय तय नहीं है. आमतौर पर मैं सुबह सात से नौ रियाज करती हूं, लेकिन कई बार दोपहर में या रात को नींद नहीं आ रही है, तो तानपुरे की आवाज धीमी करके रियाज कर लेती हूं ताकि घर में काम करने वालों की नींद ख़राब ना हो. सुबह पांच बजे उठकर भी रियाज करती हूं, रियाज से पहले चाय बनाती हूं और फिर रियाज करती हूं.

समुन्द्र के थपेड़ों से मेरी जिंदगी रही

अपनी जिंदगी की बात करुं तो जिंदगी कैसी है पहेली हाय कभी तो हँसाए कभी ये रुलाये सही गाना रहेगा.

मेरी जिंदगी समुद्र के थपेड़ों की तरह रही है. इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत हिम्मत लगी है. बच्चों को बड़ा किया. उनकी शादियां करवाई.नाती पोतों को भी संभालना. इस दौरान अपने आसपास के लोगों से कैसे बिहेव करना है.