Dream Girl 2: बॉक्स ऑफिस पर चला ड्रीम गर्ल की 'पूजा' का जादू, जल्द ही करेगी 100 करोड़ का आंकड़ा पार
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 9 वें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 78.02 करोड़ रू. की कमाई कर ली है. जानिए फिल्म का 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी क्या है?
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 लोगों को पसंद आ रही है. इन दिनों थिएटर्स में गदर 2 और OMG 2 जैसी बड़ी फिल्में चल रही हैं. दोनों फिल्मों के बीच भी ड्रीम गर्ल 2 बढ़िया परफॉर्म कर रही है. पहले दिन से फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है.
ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 10.69 करोड़ का बिजनेस किया था. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमाई के आंकड़े में इजाफा देखने को मिला था. शनिवार को फिल्म ने 14.02 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. वहीं तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 का जादू चला है और शुरुआत के दोनों दिनों की तुलना में रविवार को इस फिल्म ने और भी अच्छा बिजनेस किया है.
ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ड्रीम गर्ल 2 ने तीसरे दिन अनुमानित 16 करोड़ का बिजनेस किया है, जो एक अच्छा नंबर है और इससे जाहिर हो रहा है कि चार सालों के बाद भी पूजा का जलवा बरकरार है. साल 2019 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. उस पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद मेकर्स अब ड्रीम गर्ल 2 लेकर आए हैं. बता दें, ड्रीम गर्ल 2 ने तीन दिन में 40.71 करोड़ की कमाई कर ली है.
पहले पार्ट की कमाई?
बता दें, ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर 142.26 करो़ड़ का बिजनेस किया था. उनके अपोजिट फिल्म में नुसरत भरूचा दिखी थीं. हालांकि नुसरत ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं हैं. इस बार उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आई हैं. आयुष्मान और अनन्या की एक साथ ये पहली फिल्म है. इसमें परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव भी नजर आए हैं. फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है. वहीं एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूसर्स हैं. बहरहाल, देखना होगा कि क्य़ा ये फिल्म अपने पहले पार्ट को पीछे छोड़ पाती है या नहीं.