Earthquake In Morocco / मोरक्को में भूकंप ने बरपाया कहर- 628 मौतें और हर तरफ तबाही ही तबाही
Earthquake In Morocco: अफ्रीकी देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात भूकंप का तेज झटका लगा. 6.8 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई. करीब 300 लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों मकान मलबे में दबे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. भूकंप का केंद्र मोरक्काे के मराकेश शहर से 71 किलोमीटर दूर बताया गया. मोरक्को में भूकंप की यह कोई पहली घटना नहीं है. 2004 में आए भूकंप ने मोरक्को में जो तबाही मचाई वो इतिहास में दर्ज हो गई.
19 साल मोरक्को के अल होसिमा में आए भूकंप में 628 लोगों ने जान गंवाई. 926 घायल हुए. सैकड़ों बेघर हुए. सरकार पर मदद न करने के आरोप लगे. जहां भूकंप आया वहां प्रदर्शन हुए.
तबाही के बीच लोगों मेंगुस्सा और विरोध प्रदर्शन
हालात इस कदर बुरे थे कि तबाही के बीच स्थानीय लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर थे. मदद के लिए मोरोक्को पहुंचे विदेशी मददगारों ने भी सरकार की आलोचना की और उन पर राहत पहुंचाने में लापरवाही की आलोचना की. उस घटना में मोरक्को की सरकार ने 571 लोगों के मरने और 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की, जबकि आंकड़ा कहीं ज्यादा था. सर्च खत्म होने के बाद यूरोपीय बचावकर्ताओं लोगों को मदद पहुंचानी शुरू की.
भूकंप के बाद मची तबाही के बाद जो खबरें आईं वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बनीं. स्थानीय लोग गुस्से में थे. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही. जहां मदद मिल भी रही थी वो पर्याप्त साबित नहीं हो रही थी.