शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज,फैंस ने दीवानगी ने किया हद पार
शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जिनकी क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। शाहरुख ने जब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तो लोग उनकी फिल्म देखने सिनेमाघरों में उमड़ पड़े थे। पठान के बाद जवान के लिए भी लोगों में ऐसा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'जवान' के लिए फैंस ने दीवानगी की हद पार कर दी है। जगह-जगह फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों ने 'जिंदा बंदा' और 'चलेया' गानों पर कई रील भी बनाए हैं।
'जवान' का लुक लेकर फिल्म देखने पहुंचे फैंस
शाहरुख खान की फिल्म जवान को जबरदस्त ओपनिंग दिलाने के लिए उनके फैंस ने पूरी की पूरी ऑडी बुक कर ली है। शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने 'जवान' से जुड़े कई वीडियो अपलोड किए हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि नोएडा में फैंस ने पूरी ऑडी बुक कर ली है। इतना ही नहीं फैंस शाहरुख के जवान वाले लुक में फिल्म देखने पहुंचे। फैंस ने शाहरुख की तरह ही अपने सिर और चेहरे पर पट्टियां बांध रखी थीं। किंग खान के लिए लोगों की दीवानगी का यह वीडियो वायरल हो रहा है।