Fukrey 3 Trailer / पुलकित सम्राट-ऋचा चड्ढा की फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज- देखिए रिलीज डेट
Fukrey 3 Trailer: भोली पंजाबन, चूचा और फुकरे ये नाम जब भी लोग सुनते हैं उनके चेहरे पर हंसी अपने आप आ जाती है. फुकरे के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और अब फुकरे 3 भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक बार फिर से चूचा और भोली पंजाबन के बीच की नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है. इसी बीच मेकर्स ने फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फैंस फिल्म के ट्रेलर का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.
मेकर्स ने बीते दिन फिल्म के हर किरदार का एक-एक पोस्टर शेयर किया था. सभी पोस्टर काफी फनी थे और यूनिक थे. इसके साथ ही मेकर्स ने ये भी बताया था कि फुकरे 3 का ट्रेलर आज यानी 5 सिंतबर को रिलीज होने वाला है. अपने वादे के मुताबिक मेकर्स ने ट्रेलर पर से पर्दा उठा दिया है. पिछले काफी वक्त से फिल्म अपने रिलीज डेट को लेकर भी चर्चा में थी. मेकर्स लगातार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किए जा रहे थे. लेकिन आखिरकार अब फुकरे 3 की फाइनल रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म 28 सिंतबर को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है.
सामने आए इस ट्रेलर में भोली पंजाबन, चूचा, लाली, हनी भाई, पंडित जी सभी के सभी दमदार लग रहे हैं. ट्रेलर कॉमेडी से पूरी तरह भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्कूल में नजर आ रहे हैं. उनके स्कूल टीचर उनसे कह रहे हैं कि वो दोनों स्कूल में फेल होने के मामले में हैट्रिक लगाने लगाने वाले हैं.
फिल्म के ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान अगर किसी ने अपनी ओर खींचा है तो वो है चूचा और पंकज त्रिपाठी. दोनों का एक साथ एक फिल्म में होना काफी मजेदार होता है. हालांकि फुकरे 3 में लगभग पूरी पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. चूचा और पंडित जी का किरदार फैंस का भी फेवरेट है. बता दें, फुकरे का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.