राममय माहौल बनाने की तैयारी में संघ RSS, विस्तार व राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर होगा मंथन, लखनऊ दौरे पर 25 तक मोहन भागवत
Lucknow News: संघ प्रमुख मोहन भागवत 4 दिन के दौरे पर लखनऊ आने वाले हैं. भागवत का लखनऊ दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत अपने चार दिवसीय प्रवास पर आज लखनऊ आ रहे हैं. भागवत 25 सितंबर तक लखनऊ रहेंगे, जिसमें वो संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी, अवध प्रांत के सात विभागों और संघ की दृष्टि से 26 जिलों की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. संघ की बैठक शनिवार की सुबह निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुरू होगी. भागवत अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार देने और हिंदुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे. लोक सभा हले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. अवध प्रांत की बात करें तो इसमें वैसे 13 प्रशासनिक जिले हैं लेकिन संघ की दृष्टि से इसमें 26 जिले हैं और 174 खंड है, वहीं 1819 मंडल हैं. आज की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में 1765 और शहरी क्षेत्र में 442 से अधिक शाखाएं संघ संचालित करता है. शाखा के अतिरिक्त साप्ताहिक मिलन और मासिक मंडली के रूप में संघ के कार्य करीब सभी न्याय पंचायतों तक पहुंच गए हैं. चार दिन के दौरे में अवध प्रांत में संघ के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्य योजना भी तैयार की जाएगी. बताया जा रहा है कि संघ शताब्दी वर्ष के मद्देनजर हर गांव तक किसी ने किसी रूप में उपस्थिति बढ़ाने के लिए गतिविधियों को विस्तार देने पर भी बात होगी. भागवत इस बैठक में कुटुंब बोधन, पर्यावरण संरक्षण, धर्म जागरण, ग्राम विकास, सामाजिक समरसता और गौ सेवा जैसी गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे. पिछले दिनों हुई थी संघ की समन्वय बैठक संघ प्रमुख के आने के पहले पिछले दिनों संघ के सह सर कार्यवाहक अरुण कुमार की उपस्थिति में 19 सितंबर को संघ परिवार की समन्वय बैठक हो चुकी है. इसमें सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तार से समीक्षा हुई थी. इस बैठक में संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हुए थे.