Parineeti-Raghav Wedding : शादी के बंधन में बंधे राघव-परिणीति, नाव और विंटेज कार में बैठकर दुल्हन लेने आए बराती

By Tatkaal Khabar / 24-09-2023 03:11:23 am | 6300 Views | 0 Comments
#

Parineeti-Raghav Wedding Live: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। कपल की शादी के फेरे शुरू हो गए हैं।

राघव-परिणीति की हुई शादी
अभिनेत्री परिणीति और राघव चड्ढा की शादी हो गई है। फेरो के लिए राघव चड्डा विंटेज कार में पहुंचे। बता दें कि राघव अपनी पसंद की विंटेज कार में शादी के लिए गए।
-  Liplock        -    - Parineeti chopra raghav chadha liplock on engagement video viral  fans calls best jodi priyanka chopra tmovk
राघव चड्डा की हुई परिणीति चोपड़ा
होटल लीला पैलेस में राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की शादी के फेरे शुरू हो गए हैं। कपल ने अपनी शादी के खास मौके पर क्रीम रंग की ड्रेस पहनी हैं, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

वेडिंग वेन्यू से समाने आया अनोखा वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस बीच वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा और दूल्हन को को कैमरे से बचाते हुए ले जाया जा रहा है।