खालिस्तानी-गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने बुधवार सुबह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 51 ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापेमारी चल रही है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। इस बीच एनआईए ने यह छापेमारी की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पंजाब में 31 जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी चल रही है।
कई हत्याओं के पीछे निज्जर का हाथ!
रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2016 के बाद पंजाब में सिखों, हिंदुओं और ईसाइयों को लक्ष्य बनाकर की गई कई हत्याएं खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की करतूत थीं, जिसकी हत्या से भारत और कनाडा के बीच विवाद पैदा हो गया है। बता दें कि कनाडाई एजेंसियों ने निज्जर और उनके मित्रों भगत सिंह बराड़, पैरी दुलाई, अर्श डल्ला, लखबीर लांडा और कई अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर कभी कोई जांच शुरू नहीं की।
तीन गैंग NIA के निशाने पर
रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA ने जिन 51 ठिकानों पर छापेमारी की है, वे लॉरेंस बिश्नोई, बंबिहा गैंग और अर्श डल्ला गिरोह के सदस्यों से जुड़े हैं। दिल्ली में भीमा थाना रोड़ी में NIA की टीम पहुंची है। यहां यादविंदर उर्फ जशनप्रीत के घर पर रेड रेड चल रही है। यादविंदर बाउंसर है, जो भाना सिधु यूट्यूबर के साथ रहता है। यादविंदर के खाते में विदेश से फंडिंग हुई है, उसके फोन से विदेश में भी बात हुई है।
पकड़े गए खालिस्तानियों ने किया था खुलासा
बता दें कि NIA जांच में खालिस्तान- ISI और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स जुटाए हैं। गिरफ्तार हुए गैंगस्टर और खालिस्तानियों से पूछताछ में पता चला कि गैंगस्टर -खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिग, हथियार सप्लाई के साथ साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है। NIA ने अब विदेशी धरती से चल रहे खालिस्तानी और गैंगस्टर के समर्थकों पर बड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है।
खालिस्तानी आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहा है कनाडा
कनाडा में खालिस्तान समर्थन तेजी से बढ़ रहा है और इसको बढ़ावा देने के पीछे कनाडा सरकार का हाथ है। चरमपंथी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक समर्थन जैसी धारणाओं की आड़ में करीब 50 साल से कनाडा की जमीन से स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सूत्रों की मानें तो एयर इंडिया के विमान कनिष्क में 1985 में खालिस्तानी चरमपंथियों ने बम विस्फोट किया था और यह अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमले से भी पहले हुआ दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक हमला था। कनाडाई एजेंसियों की बेरुखी के कारण इस हमले का मुख्य आरोपी तलविंदर सिंह परमार और उसके खालिस्तानी चरमपंथियों का समूह बचकर निकल गए।