उतराखंड के अंतिम गांव पिथौरागढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोगों में जगी विकास की आस
PM Modi Pithoragarh visit पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जनपदवासियों में उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ का कायाकल्प किया जा रहा है.नैनीसैनी एयरपोर्ट से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले वो प्रधानमंत्री हैं जो भारत-चीन सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आखिरी गांव तक पहुंचेंगे हैं। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने उससे लगे इलाकों तक यात्रा नहीं की है।
प्रधानमंत्री के आने की सूचना से इस क्षेत्र के नागरिकों में भारी उत्साह है। सभी लोग प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुट गए है।
आपको बता दें कि देश के आजाद होने के बाद से लेकर आज तक इस इलाके में कोई भी प्रधानमंत्री नही पहुंचा है। देश के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारचूला पहुंचे वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो यहां आएंगे। पीएम के दौरे को लेकर सीमावर्ती गांवों में चहल-पहल बढ़ गई है। उच्च अधिकारियों और मंत्रियों ने यहां डेरा डाल दिया है।
पंचायत प्रधान अंजू रौकाया ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत विशेष तरीके से होगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेडिशन अनुसार पारंपरिक तरीके से नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों के गांवों की बदलेगी सूरत
लोगों में पीएम के दौरे को लेकर विकास की उम्मीद भी जगी है। कई लोगों का कहना है कि पीएम के दौरे से क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिलेगी।
पर्यटन स्थलों की सुधर रही दशा
प्रधानमंत्री के दौरे ने यहां पर्यटक स्थलों को स्थिति में सुधार होने लगा है। जिला मुख्यालय से लेकर ज्योलिकांग तक प्रशासन व्यवस्थाओं में सुधार करने में जुटा हुआ है। पार्वती मंदिर में भी सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।