अफगानिस्तान में आधे घंटे में पांच बार भूकंप से हिली धरती, 14 लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 07-10-2023 03:23:25 am | 6415 Views | 0 Comments
#

Afghanistan Earthquake Video: अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. अफगानिस्तान में आधे घंटे के अंदर पांच बार भूकंप आए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में था.

अफगानिस्तान में भूकंप के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और कई इमारतें ढह गईं. ऐसे में मौतों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद क्रमश: 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 तीव्रता के पांच झटके आए, जिससे लोग दहशत में आ गए.