प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक , जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का है लक्ष्य

By Tatkaal Khabar / 10-10-2023 04:13:45 am | 3181 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के आधार पर लागू की जाने वाली योजनाओं पर हुई प्रगति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. PM ने SHG या आंगनबाड़ियों से जुड़ी 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही थी.

उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध विभिन्न आजीविका हस्तक्षेपों का जायजा लिया। अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में, PM ने 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि और संबंधित उद्देश्यों के लिए ड्रोन से लैस करने की बात कही थी. PM को इसे लागू करने की योजनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया, जिसमें महिला SHG के प्रशिक्षण से लेकर गतिविधि की निगरानी तक शामिल है.