इजराइल: इजरायल का मंजर देखकर परेशान है नुसरत भरुचा

By Tatkaal Khabar / 10-10-2023 04:30:46 am | 3535 Views | 0 Comments
#

Nushratt Bharuccha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाल में इजराइल से लौटी हैं. एक्ट्रेस इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में फंस गई थीं. हालांकि, अब नुसरत सुरक्षित भारत लौट चुकी हैं. उन्होंने अपना एक अधिकारिक बयान जारी किया है. नुसरत ने पहली बार इजराइल में फंसे होने के दौरान अपने भयावह अनुभव के बारे में बात की है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नुसरत काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी जिंदगी के सबसे बुरे 36 घंटे थे जो वो कभी नहीं भूल सकती हैं.

नुसरत ने अपने बयान में इजराइल में इस जंग से जूझ रहे लोगों के लिए संवेदना जाहिर की है. एक्ट्रेस ने वीडियो में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. सबसे पहले नुसरत ने अपने फैंस का शुक्रिया किया जिन्होंने उनकी सलामती की दुआएं मांगी थीं.  हम लोग होटल में थे और अचानक से अफरा-तफरी मच गई. सबको सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया. मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था. ये सब काफी डरा देने वाला था. चारों तरफ धमाके हो रहे थे और चेतावनी वाले सायरन बज रहे थे.नुसरत कहती हैं. हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं, हम एक ऐसे देश में हैं जो सुरक्षित है. हमें भारत की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए. मैं इंडियन और इजरायल एम्बेसी को शुक्रिया कहती हूं जिनकी वजह से मैं सुरक्षित घर लौटी हूं."