अंबानी की सगाई में दिखा बॉलीवुड़ के स्टार किड्स का जलवा

By Tatkaal Khabar / 01-07-2018 03:58:37 am | 10106 Views | 0 Comments
#

मुकेश  'अंबानी' के बेटे आकाश अंबानी की सागाई मुंबई में मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में धूमधाम से किया गया. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी बॉलीवुड के सितारों से रौशन नजर आई.
Image result for
 शाहरुख खान, आमिर खान, अनिल कपूर, से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, आलिया भट्ट सगाई समारोह के हिस्सा बने. कई बॉलीवुड सितारे अपने पूरे परिवार के साथ पार्टी में नजर आए. शाहरुख खान यहां पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचे. अभिषेक बच्चन को पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ देखा गया.
पार्टी में वो बॉलीवुड किड्स भी नजर आए जो लाईम लाईट मे कम ही नजर आते हैं.