Happy Birthday Athiya Shetty: सुनील शेट्टी ने किया लाडली बेटी अथिया को बर्थडे विश

By Tatkaal Khabar / 05-11-2023 04:54:57 am | 3808 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक लविंग और केयरिंग पिता भी हैं. वो अपनी बेटी अथिया शेट्टी से बेहद प्यार करते हैं. बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी बेटी अथिया पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में आज 5 नवंबर को अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर उन्होंने खास मैसेज के साथ बेटी को बधाई दी है. अथिया शेट्टी आज (5 नवंबर) 31 साल की हो गई हैं. ऐसे में डैडी सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर उसे शुभकामनाएं देने वाले पहले इंसान बने. 

ये तस्वीर अथिया शेट्टी की शादी की है जिसमें हल्दी समारोह हो रहा है. हल्दी सेरेमनी में सुनील शेट्टी अथिया के गालों पर किस करते हुए उन्हें दुलार रहे हैं. दुल्हन अथिया इस पल का आनंद लेते हुए मुस्कुरा रही हैं. प्यारी फोटो साझा करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे (दिल इमोजी)."

अगर आप सुनील शेट्टी की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल देखेंगे, तो आपको उनके परिवार के साथ उनकी कई तस्वीरें दिखाई देंगी, जिनमें उनके दामाद केएल राहुल भी शामिल हैं. अपनी बेटी अथिया शेट्टी के जन्मदिन के अवसर पर, हेरा फेरी एक्टर ने एक सुंदर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर देख आप भी समझ जाएंगे कि पिता और बेटी में कितना प्यार है.