Rajasthan CM Oath Ceremony: भजन लाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ,दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

By Tatkaal Khabar / 15-12-2023 07:51:44 am | 2802 Views | 0 Comments
#

Rajasthan CM Oath Ceremony:  राजस्थान में आज नई सरकार की नींव पड़ने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनोनित भजन लाल शर्मा आज मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली . राजधानी जयपुर में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिया गया . 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । इसके अलावा, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई  ।  

आपको बता दें कि 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें हासिल कीं, जबकि मौजूदा कांग्रेस 200 सदस्यीय राज्य विधानसभा की 199 सीटों में से केवल 69 सीटें ही जीत पाई।
मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में शर्मा की नियुक्ति की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान की गई, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े शामिल हुए।
शपथ ग्रहण से पहले भजन लाल शर्मा ने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए. वहीं, राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की.