थाईलैंड की गुफा में गुम हुए 12 फुटबॉलर मिल गए
थाईलैंड की गुफा में 12 फुटबॉल प्लेयर और उनके कोच को से ढूढ निकाला गया। 23 जून को एक फुटबॉल प्रैक्टिस के बाद थाम लुआंग नांग नोन गुफा में गई थी जब सभी वापसी में असफल रहे तो उनके लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
उनको खोजने के दौरान सबसे बड़ी समस्या थी बारिश। इसके चलते गुफा में पानी भर गया। इन सबके बीच 1,000 लोगों को इस सर्च ऑपरेशन में लगाया गया. इसमें नेवी, हवाई और गोताखोरों की टीम थी। करीब 10 दिन बाद बच्चे खोज निकाले गए, हालांकि भूखे-प्यासे रहने के कारण सभी काफी कमजोर हो गए थे पर बच्चो ने शायद उम्मीद नहीं छोड़ी थी उन्हें विश्वास था।