PM आवास के पास फुटपाथ पर अवॉर्ड रखकर लौटे बजरंग पूनिया

By Tatkaal Khabar / 22-12-2023 04:19:22 am | 3240 Views | 0 Comments
#

हरिद्वार जाकर गंगा नदी में अपने मेडल बहाने की धमकी देने वाले भारत के दिग्गज रेसलर बजरंग पूनिया ने अब कुछ ऐसा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ इस साल जनवरी से ही मोर्चा खोले हुए बजरंग ने शुक्रवार 22 दिसंबर को अपना पद्मश्री लौटाने का ऐलान कर दिया. इस बार बजरंग ने सिर्फ ऐलान ही नहीं किया, बल्कि भारत सरकार की ओर से दिए गए इस सम्मान को लेकर सीधे प्रधानमंत्री आवास तक पहुंच गए. जब वहां पुलिस ने उन्हें रोका तो स्टार रेसलर ने वहीं फुटपाथ पर अपना पद्मश्री मेडल रख दिया.

पिछले करीब 10 साल से अपने दमदार प्रदर्शन से बजरंग पूनिया ने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया था. 2018 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वो गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज जीत रहे थे. लगातार बड़े इवेंट्स में सफलता का ही नतीजा था कि 2019 में भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था लेकिन निराशा और हताशा ने बजरंग को यही सम्मान उसी सरकार को वापस करने के लिए मजबूर कर दिया.
फुटपाथ पर रख दिया पद्मश्री
रेसलिंग फेडरेशन के हालिया चुनावी नतीजों में फिर से बृजभूषण के करीबी की एंट्री ने फिर से पहलवानों को भड़का दिया है. इसका ही असर शुक्रवार को दिखा, जब बजरंग ने एक लंबी चिट्ठी लिखकर ऐलान किया कि वो अपना पद्मश्री सम्मान प्रधानमंत्री को लौटा देंगे. इस चिट्ठी के बाद बजरंग पद्मश्री मेडल लेकर लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास पहुंच गए. जाहिर तौर पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकना था और वही हुआ.