हमारे बीच बहनों जैसा प्यार नहीं...', प्रियंका चोपड़ा और परिणीति से खफा-खफा हैं मीरा चोपड़ा
जिन मीरा चोपड़ा की जो इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी दोनों बहनें प्रियंका-परिणीति चोपड़ा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीरा चोपड़ा को बहनों ने नहीं किया कभी सपोर्ट
बता दें कि मीरा चोपड़ा ने फिल्म '1920 लंदन' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जल्द ही इनकी एक फिल्म ‘सफेद’ 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसी बीच हाल ही में अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है और बताया है जब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें अपनी बहनों से कोई सपोर्ट नहीं मिला। मीरा ने कहा है, 'शुरुआत से ही दोनों बहनों के साथ उनका करीबी रिश्ता नहीं था। उन्होंने कहा, वो शुरुआत से ही चोपड़ा सिस्टर्स के साथ अपना बॉन्ड बहुत मिस करती थीं, उन्होंने इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट न मिलने वाली बात को उठाते हुए कहा, जब इंडस्ट्री में तीन-चार बहने होती हैं तब आपको उनका सपोर्ट मिलता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैंने कभी मदद नहीं मांगी, और उनसे कभी मदद नहीं मिली।'
मीरा ने बताया बहनों के साथ कैसा है बॉन्ड
वहीं मीरा ने आगे प्रियंका के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि 'प्रियंका की फैमिली से मैं आज भी बहुत करीब हूं, लेकिन उनके साथ कभी सिस्टरहुड वाली फीलिंग नहीं आई। वहीं मीरा ने परिणीति के साथ भी अपने बॉन्ड को साझा किया और कहा 'परिणीति और उनकी फैमिली में सालों से बातचीत बंद है तो ऐसे में मीरा अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर इस लाइन को तोड़ना नहीं चाहती थीं। उन्होंने कहा है, ‘परिणीति के साथ कभी फैमिली वाली बात ही नहीं आई है।’ बता दें कि मीरा चोपड़ा साल 2005 से टॉलावुड में एक्टिव हैं। वो तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में काफी फेमस नाम हैं।