प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे राम नगरी, कुछ देर में करेंगे अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन

By Rupali Mukherjee Trivedi / 30-12-2023 06:43:52 am | 2420 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. वह थोड़ी देर में रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन पहुंचेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए राम नगरी को फूलों से सजाया गया है. राम की जन्मभूमि अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं. हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया. कुछ ही देर में वह रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अयोध्या में नागरिक सुविधाओं के सुधार और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे; आसन्न श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाने वाले टर्मिनल भवन के अग्र-भाग का भी उद्घाटन करेंगे.