फुलऑन एक्शन और कॉमेडी से भरपूर बड़े मियां छोटे मियां का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की पहली फिल्म बड़े मियां और छोटे मिया का इंतजार कर रहे फैंस के लिए इन दोनों स्टार्स ने आज 24 जनवरी की सुबह एक तोहफा छोड़ा है. तय समय और वादे के अनुसार फिल्म बड़े मियां और छोटे मिया का आज 24 जनवरी को सुबह 10 बजे टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म बड़े मियां और छोटे मिया का टीजर देखने में एक्शन पैक्ड और बम के धमाकों के साथ-साथ अक्षय-टाइगर के खतरनाक स्टंट से भी भरा हुआ है. फिल्म अप्रैल (ईद) 2024 के मौके पर रिलीज होगी.
बुधवार को निर्माताओं और कलाकारों ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीज़र जारी कर दिया जो फुलऑन एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। टीजर की शुरुआत विस्फोटों, हेलीकॉप्टरों, मिसाइलों से होती है। इसके बाद फिल्म में विलेन बने साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की आवाज आती है जो कहते सुनाई देते हैं प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो भूत, भविष्य और वर्तमान को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा।
इसके बाद फिल्म के हीरो यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की धमाकेधार एंट्री होती है। फिल्म में दोनों ने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिर टाइगर श्रॉफ की आवाज आती है दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम, इसके बाद अक्षय की बैकग्राउंड वॉइस आती है बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम!.” इन डायलॉग्स के बाद अक्षय और टाइगर हाथों में गन लिए हुए एंट्री करते हैं। टीजर में कई धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की भी झलक मिलती है। ओवरऑल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीज़र काफी दमदार है।
टीजर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, “दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम, बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम!.”
टीजर जारी करने के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। यह फिल्म अप्रैल 2024 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, रोनित रॉय और मानुषी छिल्लर ने भी अहम रोल प्ले किया है।