नोएडा वासियों को योगी सरकार की सौगात, नोएडा मेट्रो का होगा विस्तार

By Tatkaal Khabar / 06-02-2024 04:12:43 am | 3868 Views | 0 Comments
#

नोएडा के लोगो को प्रदेश की योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे रहने वाले 5 लाख लोगो को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। NMRC ने सेक्टर 51 से ग्रेनो वेस्ट के नॉलेज पार्क 5 तक बनने वाले मेट्रो कॉरिडोर की DPR को मंजूरी दे दी है.
5 लाख लोगों को मिलेगी मेट्रो की सौगात

सेक्टर 51 से ग्रेनो वेस्ट के नॉलेज पार्क 5 तक मेट्रो

NMRC ने मेट्रो कॉरिडोर के DPR को मंजूरी दी 

नए मेट्रो कॉरिडोर में 11 स्टेशन बनाए जाएंगे

17.435 किमी मेट्रो कॉरिडोर की लागत 2991 करोड़ 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले जाम से मिलेगी निजात 

इसी साल नए मेट्रो कॉरिडोर का शुरू होगा काम 

आपको बता दे इस प्रस्तावित नए कॉरिडोर में 11 मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे। इस कॉरिडोर की लम्बाई 17.435 किलोमीटर होगी। जिसकी प्रस्तावित लागत 2.991.60 करोड़ अनुमानित है. नए मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिलेगी।इसी साल नए मेट्रो कॉरिडोर का शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है. इसके साथ ही ग्रेनो के बाकी मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ने का भी प्लान है.