Yami Gautam News / यामी-आदित्य के घर गूंजने वाली है किलकारी, एक्ट्रेस के बेबी बंप को देखकर लोग देने लगे बधाइयां
एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च आज गुरुवार को हो चुका है। इस इवेंट में एक्ट्रेस अपने पति आदित्य धर के साथ पहुंची। जहां उन्हें देखकर कुछ लोग खुश हो गए और कुछ हैरत में आ गए। क्योंकि यह पहला मौका है जब एक्ट्रेस का बेबी बंप दिख रहा है और लोगों को पता लगा कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। लोगों ने तुरंत उनके बेबी बंप को नोटिस किया और बधाइयों के तांते लग गए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर और फिल्ममेकर आदित्य धर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। वे अपने परिवार को बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के सूत्र के अनुसार, 'यामी साढ़े पांच महीने से प्रेग्नेंट हैं। जब से यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है तब से वह बेहद खुश हैं। उनका बच्चा मई में होगा। परिवार अब तक सब कुछ छिपाकर रख रहा है।