लाल साड़ी में गहनों से सजी दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई Sports Bike
Bride Ride Bike On Road In Saree: शादी का दिन लड़का हो या लड़की दोनों के लिए बेहद खास होता है. इस मौके को और भी ज्यादा स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कपल कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. कभी दूल्हे 'राजा' तो कभी दुल्हन शादी के दौरान ग्रैंड एंट्री लेते नजर आते हैं, तो कभी प्री वेडिंग शूट (Pre Wedding Photoshoot) इतना शानदार होता है कि, देखने वाले बस एक टक देखते ही रह जाते हैं, लेकिन कई बार दूल्हा-दूल्हन हिट होने और लाइमलाइट बटोरने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी खिल उठती है और हैरानी भी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें साड़ी पहनी एक बंगाली दूल्हन बन ठन कर बाइक पर सवार होकर फर्राटे मारती नजर आ रही है.
शादी के दिन कोई भी दुल्हन अपने घर में रहती है, ताकि रीति रिवाजों को निभा सके, लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब लोग अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, ताकि वो दिन जिंदगी भर याद रहे. इसके लिए कपल शादी वाले दिन तक शॉपिंग और स्पेशल तैयारियों में जुटा रहता है. हाल ही में इंटरनेट पर लाल साड़ी में गहनों से सजी-धजी दुल्हन (Bike Chalati Dulhan) सड़क पर बाइक दौड़ाती नजर आ रही है. यही वजह है कि, यह वीडियो इतना देखा और पसंद किया जा रहा है.