आपको मालामाल बना देंगे चावल से किये गए ये उपाय...
भारतीय संस्कृति में चावल को पूर्णता का प्रतीक तथा देवताओं का प्रिय भोग माना गया है। यहीं वजह है कि हमारी संस्कृति में चावल का बहुत महत्व है और हर पूजा में चावलों को रखा जाता है। इसीसलिए हम आपको बताने जा रहें हैं कि आप चावल के कुछ आसान से उपायों को अपना कर अपनी सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। तो जानिए कि कैसे चावल भी आपकी किस्मत बदल सकता है और आपको मालामाल भी बना सकता है।...
हर सोमवार को शिवलिंग की पूजा करें और इस पूजन के दौरान आधा या एक किलो चावल साथ लेकर बैठें। पूजा के बाद एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित कर दें। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को दान कर दें। ऐसा लगातार पांच सोमवार को करें। यह उपाय करने से आपकी धन संबंधी समस्या दूर होगी। इतना ही नहीं सोमवार को भगवान शिव को चढ़ाने से भी फायदा होता है लेकिन ध्यान रहे कि चावल टूटे न हों।
अगर आप रोजाना चावल खाते हैं तो ध्यान रखें कि कभी भी सूर्यास्त के बाद न खाएं। रात को खाने में चावल, दही जैसी चीजें खाने से बचना चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी का अपमान होता है। इतना ही नहीं खाना खाते वक्त चावल को थाली में दाहिने और रखना चाहिए। चावल को थाली में कभी भी जूठा नहीं छोड़ना चाहिए।
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं या जिस ऑफिस में काम कर रहे हैं और वहां परेशान हैं तो चावल बनाकर कौवों को खिलाएं।
अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर उसमें रोटी चूर लें तथा इसे कौओं के खाने के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर के पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर कुंडली में किसी प्रकार का पितृ दोष हो तो उसका अशुभ असर भी समाप्त हो जाता है। साथ ही रूके हुए काम बनने लगता है।