JNU में 46 साल बाद पीएचडी छात्रों के लिए होगा दीक्षांत समारोह

By Tatkaal Khabar / 07-07-2018 02:18:17 am | 7733 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के लिए 46 सालों के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

देश में छात्रों के मुखर आवाज के लिए प्रसिद्ध जेएनयू में यह समारोह अगले महीने 8 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'आपको सूचित किया जाता है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 8 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाएगा। 30 जून 2018 से पहले पीएचडी पूरी कर चुके छात्रों को डिग्री दी जाएगी।'


जेएनयू की स्थापना साल 1969 में हुई थी और इसका पहला और एकमात्र दीक्षांत समारोह साल 1972 में आयोजित किया गया था।

उस वक्त जाने माने पत्रकार, शिक्षाविद और राजनयिक गोपालस्वामी पार्थसारथी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर थे।