दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बनने वाले हैं पेरेंट्स, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी खुशखबरी
Deepika Padukone, Ranveer Singh Announce Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. जी हां, दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) अनाउंस की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया है कि सितंबर 2024 में उनकी डिलीवरी होगी. इसके बाद से फैन्स और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. दरअसल, बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में जब दीपिका को साड़ी लुक में देखा गया था, तब फैन्स ने उनके बेबी बंप को नोटिस किया था, लेकिन एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को छुपाती हुई नजर आई थीं.
बाफ्टा अवॉर्ड्स अटेंड करने के बाद जब दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तब भी उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हुआ था. कई दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली दीपिका पादुकोण ने आखिरकार ऑफिशियली इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसी साल सितंबर महीने में दीपिका और रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंजने वाली है.
दीपिका ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें फोल्डिंग हैंड और इविल आई इमोजी बनी हुई है. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद उन्हें फैन्स और सेलेब्स लगातार बधाई दे रहे हैं. दीपिका 38 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं और फैन्स भी इस गुड न्यूज को सुनकर काफी खुश हैं.