कांग्रेस ने जारी किए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने भी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि हम अब चुनाव मोड में आ चुके हैं। एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है। 17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी। हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
कांग्रेस की जारी की गई इस लिस्ट में राहुल गांधी के साथ कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं।