अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी ने रामलला के दरबार में नवाया शीश, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

By Tatkaal Khabar / 14-03-2024 02:58:05 am | 6513 Views | 0 Comments
#

अयोध्या । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी सीधे‌ हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किए।

उसके बाद श्रीरामलला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली।

हनुमानगढ़ी के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीं का हाल-चाल जाना।

इससे पहले 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा, 23 जनवरी को व्यवस्थाओं का जायजा लेने और 11 फरवरी को कैबिनेट संग दर्शन-पूजन के बाद 14 मार्च को विकास परियोजनाओं की सौगात देने सीएम योगी अयोध्या पहुंचे।