प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आखिरी चरण में होगा मतदान

By Tatkaal Khabar / 16-03-2024 03:05:48 am | 5800 Views | 0 Comments
#

 चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी देश में सात चरणों में ही लोकसभा चुनाव होंगे।

भाजपा के दिग्गज नेताओं के निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सबसे अंतिम यानी सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होंगी।

वहीं, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र गुजरात के गांधीनगर में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पांचवे चरण में 20 मई को और नितिन गडकरी के संसदीय क्षेत्र महाराष्ट्र के नागपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

बता दें कि पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा। जबकि, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवे चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।