पहली बार कपिल शर्मा के शो में शिरकत करेंगे आमिर खान
कपिल शर्मा पिछले कई सालों से टीवी की दुनिया में नं.1 कॉमेडियन बने हुए हैं। लोगों को उनकी कॉमेडी का अंदाज बेहद पसंद आता है। अब वे जल्द ही एक बार फिर दर्शकों को हंसी के फव्वारों में भिगोने को तैयार हैं। कपिल अपना नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आ रहे हैं। हालांकि आप इसका मजा टीवी के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे। इस शो को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है।
शो में लंबे समय के बाद कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी देखने को मिलेगी। पूर्व में दोनों के बीच विवाद हो गया था। शो में कपिल की टीम के परमानेंट मेंबर कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी। इस बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर का पता चला है। इसमें गेस्ट सेलेब्रिटी के रूप में सुपरस्टार आमिर खान शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि आमिर आज तक कपिल के शो में नहीं आए। कपिल को पहली बार आमिर के साथ मस्ती का मौका मिलेगा।
ईटाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि आमिर कभी भी कपिल के कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब आप उन्हें कपिल के शो में देखेंगे। कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से स्ट्रीम होगा और हर शनिवार इसका नया एपिसोड अपलोड किया जाएगा। आमिर के अलावा अंग्रेजी सिंगर एड शीरन के भी शो में आने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। दरअसल शीरन इन दिनों भारत आए हुए हैं। कपिल के साथ उनकी एक सेल्फी भी वायरल हुई थी।