टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला भारत ने चुनी गेंदबाजी...
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह सिद्धार्थ कौल और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस मैच के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में जो रूट की जगह स्टार ऑलराउडर बेन स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है दूसरे मैच को जीतते हुए इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है. अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दोनों टीमों को जीत से कम कुछ नहीं चाहिए.
भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली. पहले मैच में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था लेकिन दूसरे मैच में पूरी टीम कुलदीप और उनके जोड़ीदार युजवेंद्र चहल के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरी थी भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीतने की दहलीज पर है. इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू सीरीज में मिली जीत के साथ हुआ था. उसके बाद से भारत ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है.