अमरावती से नवनीत राणा को बीजेपी से टिकट, पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट

By Tatkaal Khabar / 27-03-2024 02:31:39 am | 2774 Views | 0 Comments
#

अमरावती ( महाराष्ट्र) से बीजेपी ने मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया है, बीजेपी ने बुधवार को दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जबकि कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवार बनाये जाने के के बाद नवनीत राणा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देती हैं. पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वह अभारी हैं.

नवनीत राणा अमरावती से मौजूदा सांसद हैं. 2019 में, उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सीट हासिल की थी. अप्रैल 2022 में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की थी. जब उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी पर कथित तौर पर “विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने” के लिए गिरफ्तार किया गया था.

सीएम आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद नवनीत राणा विवादों से घिर गई थीं और उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें टिकट दिये जाने पर कई हलकों में विरोध उठ रहे थे, लेकिन पार्टी ने अंततः उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है.