NCP-SP के 5 उम्मीदवारों की घोषणा, बारामती सीट पर सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

By Tatkaal Khabar / 30-03-2024 02:32:28 am | 4295 Views | 0 Comments
#

मुंबई, 30 मार्च: महाराष्ट्र में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर पांच लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी शामिल हैं.

प्रतिष्ठित अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से ध्यान खींचने वाले उम्मीदवार हैं नीलेश लंके, जो सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित ए. पवार के वफादार हैं। उन्होंने शनिवार सुबह विधायक पद छोड़ दिया.

अन्य मुख्य आकर्षण शिरूर से डॉक्टर से अभिनेता और नेता बने अमोल आर. कोल्हे हैं, जबकि भास्कर भगारे डिंडोरी से और अमर काले वर्धा से चुनाव लड़ेंगे.

एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले अपनी 'भाभी' सुनेत्रा पवार (अजित पवार की पत्‍नी) से बारामती सीट बरकरार रखने के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ेंगी. प्रतिद्वंद्वी एनसीपी ने सुनेत्रा को बारामती से नामित किया है. इसके साथ ही, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने अब तक राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में से 34 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

कौन हैं सुनेत्रा पवार

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी हैं. वे पहली बार चुनावी समर में उतर रही हैं. सुनेत्रा खुद एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके भाई पदमसिंह पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. सुनेत्रा के जय और पार्थ पवार दो बेटे हैं. सुनेत्रा पवार सामाजिक कार्यों में हमेशा से ही बढ़चढ़ हिस्सा लेती रही हैं.

हॉट सीट है बारामती 

बारामती लोकसभा सीट शरद पवार के प्रभाव वाली सीट है. यह सीट पहले कांग्रेस और अब एनसीपी का गढ़ बनी हुई है. यहां से खुद शरद पवार 4 बार सांसद रह चुके हैं. शरद पवार के बाद उनकी बेटी सुप्रिला सुले यहां से सांसद हैं. सुप्रिया 2009 से लगातार सांसद हैं. ऐसे में सुप्रिया के सामने उनकी भाभी सुनेत्रा पवार कहां टिक पाती हैं यह तो समय ही बताएगा.