Maidaan: अजय देवगन की 'मैदान' का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, IMAX में देखने का मिलेगा मौका
Maidaan: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैदान' का दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में अजय देवगन फुटबॉल के मैदान में दिखाई दे रहे हैं और उनकी टीम खेल रही है. उनके चेहरे पर जज्बा और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दे रहा है. अजय देवगन ने बताया है कि आप इस फिल्म को IMAX में भी देख पाएंगे. यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग के निर्माता सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. 'मैदान' 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा (Amit Sharma) ने किया है और इसका निर्माण बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.