शत्रुघ्न सिन्हा को देंगे टक्कर, बीजेपी ने आसनसोल सीट से अहलूवालिया को उतारा
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी ने एस.एस. अहलूवालिया को मैदान में उतारा है। पार्टी ने इससे पहले आसनसोल सीट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया था। पार्टी ने पवन सिंह के विवाद में आने और फिर चुनाव लड़ने से मना करने के बाद अहलूवालिया पर दांव खेला है। एस.एस. अहलूवालिया का पूरा नाम सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया है। वह 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे। पार्टी ने इस बार उन्हें आसनसोल से लड़ाने का फैसला किया है। इससे पहले 2014 में अहलूवालिया दार्जीलिंग लोकसभा सीट से जीते थे। 72 साल के अहलूवालिया पिछले 32 साल से सांसद हैं। अहलूवालिया बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस में थे। वह कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। इतना ही नहीं वह बिहार और झारखंड से राज्यसभा में जा चुके हैं। 72 साल के अहलूवालिया राजनीति में लंबी पारी खेल चुके हैं। वे पिछले 30 सालों से सांसद हैं। अहलूवालिया को उनके ज्ञान के लिए गूगल गुरू भी कहा जाता है। अहलूवालिया 1999 में बीजेपी से जुड़े थे। वे पिछले 25 सालों से बीजेपी के साथ है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चर्चा का विषय बनी आसनसोल सीट से अब उन्हें चुनावी रण में उतारा है। लंबा संसदीय अनुभव रखने वाले अहलूवालिया क्या आसनसोल की सीट को बीजेपी के खाते में डाल पाएंगे? अब सबकी नजरें इसकी पर टिकी होंगी।