स्वरा ने बेटी को दिखाया ईद का चाँद, शेयर की चाँद रात की फोटो
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपनी बेटी राबिया संग पहली ईद मना रही हैं। स्वरा ने 23 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था। स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने बुधवार (10 अप्रैल) को पति फहाद अहमद और बेटी संग इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करके चांद रात की मुबारकबाद दी। इसमें फहाद बेटी को अपने गोद में लेकर उसे चांद दिखा रहे हैं।
बता दें कि चांद रात बेहद खास रात होती है क्योंकि इसको देखने के बाद ही ईद का त्योहार मनाया जाता है। स्वरा के पति समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। चांद देखने के बाद स्वरा और फहाद ने एक छोटा सेलिब्रेशन भी किया। इस फंक्शन में स्वरा-फहाद ने ब्लैक और बेज कलर के कपड़े पहने थे। स्वरा ने बेटी को पिंक कलर का घाघरा-चोली पहनाया था।
उल्लेखनीय है कि स्वरा ने अपनी बेटी का चेहरा अभी तक दुनिया को नहीं दिखाया है। स्वरा ने 8 अप्रैल को अपनी बेटी का अन्नप्राशन किया था, जिसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। स्वरा ने अगले ही दिन यानी 9 अप्रैल को अपना बर्थडे मनाया था।