आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही है अजय देवगन, काजोल की लाडली न्यासा
अजय देवगन, काजोल की लाडली न्यासा आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अजय और काजोल ने अपनी शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
काजोल ने न्यासा की कई तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। फोटोज में न्यासा को अपने पेट डॉग के साथ देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "21वां जन्मदिन मुबारक हो माय डार्लिंग, तुम जीवन भर इसी तरह जिंदादिली के साथ हमेशा मुस्कुराते और हंसते रहो। तुम्हें हमेशा और हमेशा प्यार किया जाता है, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।''
बर्थडे से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने अपनी बेटी न्यासा के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा था। पोस्ट में कहा गया था कि कैसे उनका बच्चा उनके प्यार और अटूट समर्थन से उन्हें आभारी और अभिभूत करता है।
काजोल ने एक अनदेखी पुरानी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें छोटी न्यासा को हरे रंग की फ्रॉक पहने अपनी मां की गोद में बैठे देखा जा सकता है।
एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, मेरी छोटी बच्ची, आकाश में जितने तारे हैं, मैं कामना करता हूं कि इस जन्मदिन पर आपकी ढेर सारी इच्छाएं पूरी हों, लव यू फॉरएवर।''काजोल और अजय ने फरवरी 1999 में शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग